Featured Post

LIKE US ON FACEBOOK For Daily Update

Please Like us on Facebook

Friday, 18 January 2019

कंप्यूटर की तरह तेज बनाये अपना दिमाग

नमस्कार दोस्तों, घरेलू नुस्खा चैनल में आप सभी का एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है, दोस्तों आज जो नुस्खा मैं आपको बताने जा रहा हूँ, वह दिमागी ताकत बढाने के संबंध में है. दोस्तों अगर आप या आपके कोई जानने वाले का याददास्त शक्ति कमजोर हो तो गौर से देखिये और इसमें जैसा बताया जाय वैसे कीजिये तो आपका याददास्त शक्ति कंप्यूटर के जैसे तेज़ हो जायेगा .

जी हाँ दोस्तों बहुत लोगों की याददास्त शक्ति मेमोरी पॉवर कमजोर रहने के कारण वे बार बार याद किया हुआ सवाल भूल जाता है जिससे स्कूली बच्चे ऑफिस में कम करने वाले लोग घर में माता-बहने सामान रख कर कही भूल जाती हैं ऐसे लोग क्या करें क्योंकि सामने बच्चों का एग्जाम भी आने वाला है कुछ बच्चे घर से सवाल के उत्तर याद करके जाते है और स्कूल जाते-जाते भूल जाते है तो ऐसे लोग क्या करें.

घबराने की जरुरत नहीं है आज हम आपको बताएँगे क्या करना चाहिए. जैसे की आप भी जानते होंगे की बादाम खाने से दिमाग तेज होता है, कुंडरी की सब्जी खाने से याददास्त शक्ति बढती है, खाने वाले चुना 1 मटर बराबर, 1 गिलास दही में मिला कर लेने से मेमोरी पॉवर बढ़ता है. मूंगफली खाने से फायदा होता है.

इसलिए जिस किसी को याददास्त शक्ति बढ़ाना हो वे सभी का सेवन करें और जल्दी फायदा के लिए इसके साथ में नेचर श्योर कंपनी का बनाया हुआ माइंड शक्ति का सेवन करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा और अगर आप चीजों को भूल जाते हैं और याद नहीं रहता है तो आप इस समस्या से छुटकारा नहीं पा लेंगे. जी हाँ दोस्तों नेचर श्योर कंपनी ने माइंड शक्ति टैबलेट लांच किया है जिसके इस्तेमाल से आप अपनी भूलने की समस्या से निजात पा सकते हैं.

जी हाँ दोस्तों कंपनी का दावा है की यह पूर्णतया आयुर्वेदिक तरीके से बनाई गई है जिसमें दिमाग को शक्ति देने वाले ऐसी जड़ी बूटियों को शामिल किया गया है जो कि याददास्त, एकाग्रता, ध्यान आदि की समस्या को हल करने में सहायक होता  हैं. इसके अलावा यह टैबलेट कम समय में दीमाग की कुदरती कार्यक्षमता को बढाने में सहायक है क्योकि माइंड शक्ति टैबलेट खून में आयरन और ओक्सिजन के स्तर में वृद्धि करता है .

जिससे शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर में वृद्धि होती है. दोस्तों इसमें जिंक भरपूर मात्रा काफी में होती है जिससे दिमाग तेज होता है. दोस्तों इसके अलावा इसमें कई ऐसी जड़ी बूटियों को मिलाया गया है जिससे की न केवल दिमाग स्वस्थ और तंदुरुस्त बना रहता है बल्कि शरीर में भी चुस्ती तंदुरुस्ती बनी रहती है. तो दोस्तों हैं न यह कमाल का फार्मूला जिसके इस्तेमाल से मात्र कुछ ही दिनों में आप खुद में आश्चर्यजनक बदलाव देखेंगे.

दोस्तों अब हम आपको इसे इस्तेमाल कैसे करें यह बताने जा रहे हैं तो माइंड शक्ति टेबलेट का इस्तेमाल बेहद आसान और सुरक्षित हैं और आप इसकी दो टैबलेट दिन दो बार भोजन के बाद अथवा डॉक्टर की सलाह से ले सकते है.

सावधानियां

दोस्तों वैसे तो माइंड शक्ति टेबलेट्स पूरी तरह से सुरक्षित है और आप बताई गई खुराक में इसका सेवन कर सकते हैं लेकिन अगर आपको पेट खराब होने, हार्ट बर्न होने और उबकाई आने जैसी समस्या हो तो तुरंत इसके खुराक को घटा लें इसके अलावा गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और लो ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.



Thursday, 17 January 2019

जानिए कैसे वापस पायें अपनी खोई हुई ताकत

नमस्कार दोस्तों, घरेलू नुस्खा चैनल में आप सभी का एक बार फिर से बहुत बहुत  स्वागत है, दोस्तों आज जो नुस्खा मैं आपको बताने जा रहा हूँ, वो बचपन की गलतियों के कारण जवानी में हो रहे परेशियों के सम्बन्ध में है।

जी हाँ दोस्तों भागम भाग भरे आज के दौड़ में लोग अपने शरीर का ध्यान नहीं रख पते है, बहार के मिलावटी खान पान और कुछ आपकी गलतियों के कारण आपका शरीर थोडा सा काम करने के बाद ही थकावट महसूस करा देता है।  कमजोरी फील होने लगती है।  ताकत नहीं लगता, खाया पिया नहीं लगता और अब आप इन समस्याओं से परेशां हो चुके हैं। शरीर में कमजोरी, घबराहट, उत्साह में कमी की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ बेस कीमती जड़ीबूटी के बारे में बताने जा रहे है।

इसे गौर से देखिये जी हाँ दोस्तों क्या करें की सतावरी, सफ़ेद मुसली, अश्वगंधा, जायफल, कौंच के बीज, शिलाजीत, तालीम खाना, केसर, मकरध्वज, लौह भस्म को कूट पीस कर मिश्रण बना ले और इसका एक चम्मच रात में खाने के ३० मिनट पहले या बाद में एक गलास दूध के साथ रोजाना सेवन करें। ऐसा करने से आपके उक्त सभी परेशानियां दूर हो जायेंगे तथा आपके शरीर में फिर से चुश्ती फुर्ती और तंदुरुस्ती वापस आ जायेंगे।

दोस्तों अगर आपको ये सब खरीदने में और बनाने में परेशनी हो तो आप शार हर्बल फार्मेसी द्वारा निर्मित एस एस पाउडर और तेल, जिसका निर्माण देश के जाने-माने गुप्त रोग विशेषग्य डॉक्टर शेख की देखरेख में तैयार किया गया है, इसका उपयोग भी कर सकते है। यह पूरी तरह प्राकृतिक जड़ीबूटियों द्वारा बनाया गया शुद्ध आयुर्वेदिक पाउडर और तेल है, जो न केबल आपकी शारीरिक कमजोरियों को दूर करने में सहायक है, बल्कि शरीर में चमत्कारिक तौर पर एक सकारात्मक ऊर्जा भर देता है। जिससे आप खुद को पहले से मजबूत और आत्मविश्वास से भरपूर पायेंगे।

इसके इस्तेमाल से आप अपने पारिवारिक जीवन की रक्षा कर सकते हैं। जी हाँ दोस्तों शार हर्बल फार्मेसी की यह आयुर्वेदिक और चमत्कारिक औषधि के बारे में कंपनी का दवा है की इसे पूरी तरह से विशेषज्ञों द्वारा जांचा और परखा गया है. इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है. एसएस आयल एंड पाउडर को हजारों मरीजों पर सफलतापूर्वक आजमाने के बाद बाजार में उतारा गया है.

दोस्तों इस चमत्कारिक औषधि का निर्माण सहार हर्बल फार्मेसी ने किया है. जिसे GMP और ISO द्वारा सर्टिफाईड किया गया है ख़ास बात यह है कि इसमें वो सभी जड़ीबूटी मिलाये गए है जिसका जिक्र मैंने पहले किया है जैसे की सतावरी, सफ़ेद मुसली, अश्वगंधा, जायफल, कौंच के बीज, शिलाजीत, तालीम खाना, केसर, मकरध्वज, लौह भस्म

इसके इस्तेमाल से आप बस कुछ ही दिनों में ऐच्छिक बदलाव देखेंगे. इससे सभी प्रकार की मर्दाना कमजोरियों का इलाज किया जा सकता है. जी हाँ दोस्तों अब अगर आप इसे मांगना चाहते है तो मैं इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में इस कंपनी का फोन न. और लिंक देदेता हूँ हुए आप वहां से आसानी से इसे मंगवा सकते हैं।



Wednesday, 16 January 2019

कैंफर एयर फ्रेशनर से घर को बनाये खुशबूदार

नमस्कार दोस्तों घरेलू नुस्खा चैनल में आप सभी का एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है. दोस्तों आज जो उपाय मैं को बताने जा रहा हूं वह इस सर्दी के मौसम में नमी के कारण होने वाले फंगस बदबू को दूर कर भींगी भींगी खुशबु कैसे फैलाएं इसके सम्बन्ध में है. दोस्तों आजकल ठंडी का मौसम है और नमी की वजह से अगर आप के कमरों से एक अजीब सी स्मेल आती है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपके लिए एक ऐसा एयरफ्रेशनर लाए है जो आपके आसपास के वातावरण को एकदम खुशनुमा बना देगा. जी हाँ दोस्तों मंगलम वालों ने कैंफर युक्त अपना एयरफ्रेशनर लांच किया है जिसका नाम है कैंपप्योर जो 4 फ्लेवर में उपलब्ध है. इसमें से पहला ओरिजनल कैंपप्योर. जो शुद्ध कपूर से बनाया हुआ है, दूसरा है जैस्मिन एंड कैम्प्योर जो जैस्मिन और कपूर से बनी है, तीसरा है लेमन एंड कैम्प्योर जो लेमन यानी कि नीबू और कपूर को मिश्रित कर बनायी गयी है और चौथा है रोज एंड कैम्प्योर जो गुलाब और कपूर के मिश्रण से बनाई गई.

आईये अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसे इस्तेमाल कैसे करना है क्योंकि अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस्तेमाल करने का तरीका जानना बहुत जरूरी है. इसका इस्तेमाल करने के लिए इसकी केन को पहले अच्छी तरह से मिक्स कर लें ताकि बोतल के अन्दर भरा हुआ इसका स्प्रे अच्छी तरह से आपस में मिल जाये.

शक्ति सिंह बने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नए अध्यक्ष

इससे आप इसकी अच्छी खुशबु का आनंद ले सकेंगे. दोंस्तों इसे अच्छी तरह से मिलाने के बाद अपने कमरे ऑफिस किचन आदि जगहों में स्प्रे कीजिये. यकीन मानिए स्प्रे करते ही आपके चारो ओर सोंधी सी खुशबू फ़ैल जाएगी और आसपास के बीमारी फ़ैलाने वाले बैक्टीरिया भी ख़त्म को जायेंगे क्योकि इसमें जो कपूर मिला है वो जब आपके आसपास फैलता है तो ठंडी में नमी के कारण पनपने वाले कीटाणु इसे सहन नहीं कर पाते है और वो ख़त्म हो जाते है तथा जब यह स्वांस के द्वारा आपके शरीर में जाता है तो आपको खुशबु के साथ ताजगी का भी एहसास कराता है.

कौन सी सावधानियां बरतनी हैं

दोस्तों यह स्प्रे इस्तेमाल करते वक़्त कुछ सावधानियां भी बरतने की आवश्यकता है. जैसे कि इसे इस्तेमाल करते वक़्त आप ध्यान रखें कि आग से दूर रहे साथ ही इसे खाने की चीजों और बच्चों की पहुँच से दूर रखें बस.

वजन घटाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका

दोस्तों अब बारी है इसके कीमत की तो कैंपप्योर एयरफ्रेशनर बाजार में मात्र 130 रूपये के किफायती दामों में उपलब्ध है. और आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते है इसके लिए आप हमारे यू ट्यूब चैनल www.gharelunuskha.com पर इस एड्रेस पा सकते हैं.