असमय बालों का सफ़ेद होना आम बात हो गयी है। जिसे छुपाने के लिए लोग मार्केट से अलग अलग कंपनियों के डाई लगते है। ये डाई न जाने किन किन केमिकल से बने होते है। जिस कारन लोगों के सर के स्कल्प में इचिंग और कईयों के सर भारी लगने लगता है, कुछ लोगों को तो सर दर्द की शिकायत भी होती है। लेकिन वे लोग ये नहीं समझ पते हैं की सर दर्द क्यों हुआ और सर दर्द की दवाई खा कर भूल जाते हैं जो आगे चल कर माइग्रेन का रूप भी ले लेता है।
इस लिए आज मैं आपको सफ़ेद बाल को कला करने का घरेलु उपाय बताने जा रहा हूँ जिसका कोई सईद इफेक्ट नहीं होता है और ये 100 % नेचुरल हर्बल है।
जी हाँ दोस्तों फिटकरी हम सभी के घरों में होती है जिस लोग सेविंग के बाद यूज करते है। अगर घर पर न हो तो जनरल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है। हालांकि इसके कई और फायदे भी होते हैं जो हम आपको किसी और दिन बताएँगे।
बाल धोने के बाद गुनगुने पानी में पिसी हुई फिटकरी और कंडीशनर को एक साथ मिला कर । इसे बालों में नीचे तक लगाएं और फिर 10 से 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
इस विधि को सप्ताह में 3 से 4 बार करें। लगातार ऐसा करने से आपके सफेद बालों की समस्या धीरे-धीरे खत्म होने लगेगा।
The post 5 रूपये में सफेद बालों को काला कर सकते हैं। appeared first on घरेलु नुस्खा Gharelu Nuskhe,Desi ilaj.
No comments:
Post a Comment