Featured Post

LIKE US ON FACEBOOK For Daily Update

Please Like us on Facebook

Thursday, 25 July 2019

ये घरेलु उपचार दिलाएंगे डेंगू से राहत

दोस्तों मानसून अपना दस्तक दे दिया है. इस मौसम में कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती है, नहीं तो इस मौसम में आप बीमार पड़ सकतें हैं. मानसून की दस्तक के साथ डेंगू का खतरा सबसे ज्यादा होता है.

आपको बता दें कि, डेंगू बीमारी एडीज मच्छर द्वारा काटने से होती है. डेंगू के बारे में सबसे खास बात यह है कि इसके मच्छर दिन के समय काटते हैं तथा यह मच्छर साफ पानी में पनपते हैं. एक्सपर्ट की मानें तो इस बुखार में रोगी को तेज ठंड लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द और इसके अलावा आंखों में तेज दर्द होता है.

इसके अलावा जोड़ों में दर्द, बेचैनी, उल्टियां, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. हालांकि मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी के ठीक होने में काफी समय लगता है.

LIC की बेस्ट पॉलिसी, कम पैसों में 4.56 लाख रुपये की बचत

आज हम आपको बता रहें हैं कुछ घरेलु उपाय जो आपको डेंगू से लड़ने में मदद करेंगे. आइए जानते हैं उन घरेलु उपायों के बारे में..

1-पपीते की पत्ती- डेंगू के उपचार में पपीते की पत्तियां काफी लाभदायक होती हैं. इसके लिए इन्हें पहले पत्ते को तोड़ कर साफ पानी में धो लें और एक गिलास पानी में उबालें. इससे प्लेटलेट्स बढ़ाने में ये काफी फायदेमंद है और आफकी इम्युनिटी भी बढ़ाती हैं.

2-काली मिर्च और हल्दी- काली मिर्च और हल्दी भी डेंगू के इलाज में काफी मददगार साबित होती हैं. इसमें एंटी बैक्टेरियल और एंटी इंफ्रलामेट्री गुण होते हैं इसलिए इन्हें गर्म दूध के साथ लेना फायदेमंद होता है. रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में थोडी सी हल्दी मिलाकर जरूर पीए.

3-बकरी का दूध- डेंगू बुखार के लिए बकरी का दूध एक और बहुत ही प्रभावशाली दवा है. बकरी के दूध में गिरते हुए प्‍लेटलेट्स को तुरंत बढ़ाने की क्षमता होती है. डेंगू के उपचार के लिए रोगी को बकरी का कच्चा दूध थोड़ा-थोड़ा करके पिलाएं, इससे तुरंत अराम मीलेगा.

4-मेथी- मेथी से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं जिससे डेंगू के वायरस भी खत्म होते हैं. साथ ही यह पीड़ित का दर्द दूर कर उसे आसानी से नींद में मदद करती हैं. मेथी के पत्तों को पानी में उबालकर हर्बल चाय के रूप में इसका प्रयोग किया जा सकता है. इसके अलावा, मेथी पाउडर को भी पानी में मिलाकर पी सकते हैं.

5-तुलसी- 10 से 12 तुलसी के पत्ते और 4-5 काली मिर्च को गर्म पानी में उबालकर छानकर, डेंगू के मरीज को पिलाना काफी लाभदायक होता है. इसके अलावा तुलसी की यह चाय डेंगू रोगी को बेहद आराम पहुंचाती है. यह चाय दिनभर में तीन से चार बार ली जा सकती है.

6-नारियल पानी- डेंगू का बुखार में नारियल पानी पीना बहुत फायदेमंद रहता है. इसमें एलेक्‍ट्रोलाइट्स, मिनरल और अन्‍य जरुरी पोषक तत्‍व होते हैं जो शरीर को मजबूत बनाते हैं.

जल्दी गोरा होने के घरेलू नुस्खे | How to get instant Fairness


Monday, 22 July 2019

ये घरेलु उपचार दिलाएंगे डेंगू से राहत

दोस्तों, मानसून अपनी दस्तक दे दी है. इस मौसम में कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती है, नहीं तो इस मौसम में आप बीमार पड़ सकते हैं. मानसून की दस्तक के साथ डेंगू का खतरा सबसे ज्यादा होता है.

आपको बता दें कि, डेंगू बीमारी एडीज मच्छर द्वारा काटने से होती है. डेंगू के बारे में सबसे खास बात यह है कि इसके मच्छर दिन के समय काटते हैं तथा यह मच्छर साफ पानी में पनपते हैं. एक्सपर्ट की मानें तो इस बुखार में रोगी को तेज ठंड लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द और इसके अलावा आंखों में तेज दर्द होता है.

इसके अलावा जोड़ों में दर्द, बेचैनी, उल्टियां, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. हालांकि मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी के ठीक होने में काफी समय लगता है.

फ़िल्म “सुपर 30” अब यूपी में भी हुई टैक्स फ्री

 आज हम आपको बता रहें हैं कुछ घरेलु उपाय जो आपको डेंगू से लड़ने में मदद करेंगे. आइए जानते हैं उन घरेलु उपायों के बारे में :

1-पपीते की पत्ती– डेंगू के उपचार में पपीते की पत्तियां काफी लाभदायक होती हैं. इसके लिए इन्हें पहले पत्ते को तोड़ कर साफ पानी में धो लें और एक गिलास पानी में उबालें. इससे प्लेटलेट्स बढ़ाने में ये काफी फायदेमंद है और आफकी इम्युनिटी भी बढ़ाती हैं.

2-काली मिर्च और हल्दी– काली मिर्च और हल्दी भी डेंगू के इलाज में काफी मददगार साबित होती हैं. इसमें एंटी बैक्टेरियल और एंटी इंफ्रलामेट्री गुण होते हैं इसलिए इन्हें गर्म दूध के साथ लेना फायदेमंद होता है. रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में थोडी सी हल्दी मिलाकर जरूर पीए.

3-बकरी का दूध– डेंगू बुखार के लिए बकरी का दूध एक और बहुत ही प्रभावशाली दवा है. बकरी के दूध में गिरते हुए प्‍लेटलेट्स को तुरंत बढ़ाने की क्षमता होती है. डेंगू के उपचार के लिए रोगी को बकरी का कच्चा दूध थोड़ा-थोड़ा करके पिलाएं, इससे तुरंत अराम मीलेगा.

4-मेथी– मेथी से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं जिससे डेंगू के वायरस भी खत्म होते हैं. साथ ही यह पीड़ित का दर्द दूर कर उसे आसानी से नींद में मदद करती हैं. मेथी के पत्तों को पानी में उबालकर हर्बल चाय के रूप में इसका प्रयोग किया जा सकता है. इसके अलावा, मेथी पाउडर को भी पानी में मिलाकर पी सकते हैं.

5-तुलसी– 10 से 12 तुलसी के पत्ते और 4-5 काली मिर्च को गर्म पानी में उबालकर छानकर, डेंगू के मरीज को पिलाना काफी लाभदायक होता है. इसके अलावा तुलसी की यह चाय डेंगू रोगी को बेहद आराम पहुंचाती है. यह चाय दिनभर में तीन से चार बार ली जा सकती है.

6-नारियल पानी– डेंगू का बुखार में नारियल पानी पीना बहुत फायदेमंद रहता है. इसमें एलेक्‍ट्रोलाइट्स, मिनरल और अन्‍य जरुरी पोषक तत्‍व होते हैं जो शरीर को मजबूत बनाते हैं.

जाने खड़े होकर खाना खाने के नुकसान | Healthy life tips


जल्दी गोरा होने के घरेलू नुस्खे | How to get instant fairness

नमस्कार दोस्तों घरेलु नुस्खा में आप सभी का एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है. दोस्तों आज में आपको जल्दी गोरा होने के घरेलू नुस्खे बताने जा रहा हूँ.

जी हाँ दोस्तों आज के समय में गोरा होना कौन नहीं चाहता है, इसके लिऐ लोग तमाम तरह के कॉस्मेटिक्स यूज करते हैं मगर इसका कुछ भी असर आप के चेहरे पर नहीं दिखता है.

अगर आप अपना रंग गोरा करने के लिए तमाम तरह के कोस्मेटिक्स उपयोग करके थक चुके हैं तो अब आप एक बार इस घरेलू नुस्खे को जरुर अपना के देंखें. क्योंकि घरेलू नुस्खों को अपनाने से कोई सईद इफेक्ट नहीं होता है और इससे स्किन, हेल्दी, ग्लोइंग, फेयर हो जाती है.

आखिर कौन चाहता है ‘तैमूर अली खान’ को किडनैप करना..

जी हाँ दोस्तों तो चलिए हम आपको बताते हैं की गोरा होने या अपने चेहरे को फेयर ग्लो देने के लिए क्या करें :

  • सबसे पहले थोडा हल्दी 1 निम्बू में से 1 चम्मच रस निकालेंगे और चने के दल का 1 चम्मच बेसन लेंगे.
  • इन तीनों को एक कटोरी में हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच नींबू के रस 1 चम्मच और बेसन 1 चम्मच मिलाकर एक फेस पैक बना लें.
  • अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट के लिए सूखने दें.
  • फिर इसे ठन्डे पानी से धो लें.

आप इस फेस पैक को हफ़्ते में दो-तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऐसा लगातार करने से आपके चेहरे का गोरापन, चमक और निखार तेजी से बढ़ने लगेगा.

जी हाँ दोस्तों क्योंकि नींबू त्वचा में गोरापन लाने का एक बहुत अच्छा घरेलू नुस्खा है, इसमें ब्लीचिंग के गुण मौजूद होते हैं. यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है.

एक मिर्च रोजाना खाने के फायदे जानकर हैरान रह जायेंगे आप।

और हल्दी में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए हल्दी बेहतरीन घरेलु उपायों में से एक है. हल्दी त्वचा की रंगत को निखारती है. यह त्वचा के मुक्त कण, जो त्वचा को क्षति पहुंचाते हैं, उन्हें साफ़ करके त्वचा को स्वस्थ बनाने में मददगार साबित होता है.

सावधानी: नुस्ख़े का उपयोग करते समय धूप में न निकलें. साथ ही नींबू का इस्तेमाल करते वक़्त थोड़े सावधान रहें, क्योंकि इससे आपकी त्वचा में जलन व खुजली जैसी समस्या हो सकती है. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो नींबू के रस में पानी मिलाकर उपयोग करें.

फेस पैक को लगाते वक़्त थोड़ा सावधान रहे कि कहीं आपके कपड़ों में हल्दी का दाग न लगे.

How to get instant fairness : 

Hello friends, we welcome you all once again to our channel “Gharelu Nuskha”. Friends today i am going to tell you about the home made remedies to make your skin fair. Yes friends, who do not wants to make his skin fair in present time.

For this people use many kind of cosmetics but it does not bring any changes on their face. if you are tired of using different kind of cosmetics to make your skin fair then you must follow this home remedy to make your skin fair because following home remedies does not make any side effects and it makes you skin healthy, fair and glowing.

yes friends, so now we are telling you that what you should do to make your skin fair and charming. First of all take 1/2  spoon turmeric powder, 1 spoon Lemon juice and 1 spoon Gram Flour. After this take this three material in a bowl and make face pack of these material properly.

Now apply this face pack on you face and let it dry for 15 minutes on your face. After 15 minutes wash your face with cold water. you can use this face pack 2 to 3 times in a week. By doing this the fairness and glow will increase at high speed of your face. Yes friends, because lemon is a very good remedy to bring fairness in skin, which contains properties of bleaching. It reduces the scares from skin.

Beside this turmeric contains many kind of medicinal properties which is one of best home remedies for skin. Turmeric makes skin glow. It cleans the free radicals which damage the skin and helps to makes skin healthy.

Precaution : You should not go out in sunny when you use this home remedy. Keep some precaution while using lemon in this home remedy because it can create problem of Burning and itching in your face. if your skin is sensitive then use water in lemon juice while making this face pack. Also be careful that while applying this face pack on your face clothes don not have turmeric scarf.