नमस्कार दोस्तों, घरेलू नुस्खा चैनल में आपका बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको घरेलू नुस्खा में कान दर्द से छुटकारा पाने के नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाकर आप कान दर्द की समस्या से हमेशा के लिए निजात पा लेंगे। हालांकि, ये बड़ों में कम और बच्चों में ज्यादा होता है। ऐसे में हमें बच्चे के रोने या बार बार कान पकड़ लेने पर तुरंत समझ जाइए, कि बच्चे के कान में दर्द हो रहा है और इसका घरेलू उपचार करें। आइये जानते हैं कि घरेलू नुस्खा का कैसे उपयोग करें। ear pain home remedy
कान दर्द के कारण :
इन्फेक्शन-किसी तरह का
सर्दी-जुखाम
कान में वैक्स का अधिक होना
किसी कीड़े का कान में चले जाना
हवा के दवाब से
किसी चीज़ से एलर्जी आदि
पूरी तरह फिट हैं हार्दिक पंड्या, कोई फिटनेस टेस्ट हुआ ही नहीं : ट्रेनर का खुलासा
घरेलू नुस्खा :
ओलिव आयल :
अक्सर आपने दादी-नानी को कहते हुए सुना होगा कि समय-समय पर कान में सरसों का तेल डालना चाहिए। इससे कान से संबंधित सभी प्रकार की बीमारी दूर हो जाती है। ये सोलह आने सच है, अगर आप समय समय पर इसका इस्तेमाल करते हैं या अपने बच्चे के लिए करते हैं तो यकीन मानिये आपके बच्चे को कान दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए आप ओलिव ऑयल या सरसों तेल के 3-4 बूंदे को हल्का गुनगुना कर इस्तेमाल करें। इससे कान दर्द और कान से संबंधित सभी रोगों से निजात मिल जायेगा। ear pain home remedy
हेयर ड्रायर :
दोस्तों, हेयर ड्रायर का आप इस्तेमाल बालों को स्टाइलिश या सुखाने के लिए करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कान दर्द में भी यह लाभकारी है। जी हां, अगर आप कान दर्द से परेशान हैं तो हेयर ड्रायर की हवा से अपने कान को सूखा सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि Moisture के कारण भी कान में दर्द होता है। ऐसे में आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर Moisture को खत्म कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इसे महज 2-3 मिनट के लिए ही इस्तेमाल करें।
नीम :
सौ दवा की एक दवा नीम है। यह आपके आस पास आसानी से मिल जाएगा। ये कान में होने वाले इन्फेक्शन को बहुत जल्द ही दूर कर देता है। इसके लिए नीम के पत्ते को पीस लें और फिर इसे छानकर रस निकाल लें। आप चाहे तो नीम के पत्ते को निचोड़ कर भी रस निकाल सकते हैं। अब इस रस को कान में डालें। ध्यान रखें कि 2-3 बूँद ही डालें। इसके इस्तेमाल से आपके कान के दर्द की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।
गर्म पानी से सेंकें :
दोस्तों, अगर कान में दर्द है तो आप गर्म गुनगुने पानी से सेंक लें। इसके लिए आप गर्म पानी को किसी कांच की बोतल में रख लें और उसे तोलिये में लपेटकर कान की सिंकाई करें। आप चाहे तो वाटर बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके दर्द को बहुत जल्द ठीक कर देगा। दोस्तों, यकीन मानिये अगर आप बताये गए नुस्खों को अपनाते हैं तो आप या आपके बच्चे को कान दर्द की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। ear pain home remedy
सर्दियों में अस्थमा के रोगी इन बातों का रखें विशेष ध्यान
The post इन आसान घरेलू नुस्खे को अपनाकर आप कान दर्द से मिनटों में पा सकते हैं निजात appeared first on घरेलु नुस्खा Gharelu Nuskhe,Desi ilaj.
No comments:
Post a Comment