नमस्कार दोस्तों, घरेलू नुस्खा चैनल में आपका बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको बालो के झड़ने, कमजोर होने और चमक खोने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाकर आप अपने लंबे बाल को शानदार, जानदार और चमकदार बना सकते हैं। hair fall whitening remedy
दोस्तों, आप अपने बालों के असमय पकने, गिरने और चमक खोने से परेशान रहते हैं। इसके लिए आप तरह तरह की बाजार में उपलब्ध डाई और दवा का उपयोग करते हैं लेकिन इसका कुछ खास फायदा आपको नहीं मिलता है बल्कि इससे आपके बाल और गिरने और पकने लगते हैं। hair fall whitening remedy
और जब आप थक हार जाते हैं तो फिर अपने बालों को यूंही छोड़ देते हैं। जिससे आपके बाल और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में एक बार हमारे द्वारा बताये गए नुस्खे को जरूर अपनाएं। इसे अपनाकर आप अपने बेजान बालों को फिर से जान दे सकते हैं।
लक्ष्मी की तस्वीर नोट पर छापने से भारतीय रुपये में होगा सुधार: सुब्रमण्यम
आलू का रस :
आलू में विटामिन A, B और C प्रचुर मात्रा में होती है। ऐसे में आपको अपने डाइट में आलू को जरूर शामिल करना चाहिए। साथ में आप आलू के रस को अपने बालों में लगाकर अपने बाल को नेचुरल लुक दे सकते हैं। जिससे आपके बाल बेहद मुलायम हो जायेंगे। इसके लिए 4 आलू को मिक्सर में डालकर इसका रस निकाल लें और इस रस से बालों की अच्छी तरह से मालिश करें। फिर एक घंटे बाद अपने बालों को धो लें।
अंडा :
अंडा प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है। इसके लिए आप एक या दो अंडे को फोड़ लें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर इस अंडे के रस से अपने बालों की मालिश करें। इसके बाद अपने बालों को धो लें। ये दोमुहे बालों की समस्या से भी निजात दिलाने में लाभदायक है। hair fall whitening remedy
सिरका :
सिरका बालों को चमक को बरकरार रखने में लाभदायक है। इसके लिए एक कप पानी लें और इसमें 1 चम्मच सिरका डालें। साथ ही इसमें दो-चार बूंद नारियल तेल डालें और फिर इससे अपने बालों की मालिश करें। मालिश करने के 15 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे आपके बालों का Ph लेवल नियंत्रित रहता है। hair fall whitening remedy
मेथी दाना :
मेथी में भी प्रोटीन की अधिकता होती है। जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसमें लेसिथिन भी पाया जाता है। जो आपके बालों को मजबूत बनाता है। जिससे बालों का असमय पकना और गिरना रुक जाता है। आप इसे अपनी डाइट में जोड़ सकते हैं।
प्याज :
सौ रोगों की एक दवा प्याज है। बालों की समस्या में प्याज बहुत ही लाभकारी है। आप 4 प्याज को मिक्सर में डालकर इसका रस निकाल लें और फिर इस रस से बालों की मालिश करें। इसके एक घंटे बाद बालों को धो लें। ऐसा करने से आपको बालों की समस्या से तत्काल ही छुटकारा मिल जाएगा।
चुकंदर का रस :
चुकंदर में प्रोटीन, विटामिन बी व् सी, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फोस्फोरस सभी तत्व पाए जाते हैं। इसका जूस पीना बालों के लिए बेहद ही फायदेमन्द होता है। इससे न केवल बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है बल्कि चेहरे में भी एक्स्ट्रा ग्लो आती है।
इन बिमारियों में रामबाण ईलाज है लौंग की चाय
The post असमय बालों के गिरने और पकने का रामबाण ईलाज appeared first on घरेलु नुस्खा Gharelu Nuskhe,Desi ilaj.
No comments:
Post a Comment