नमस्कार दोस्तों, घरेलू नुस्खा में आपका बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज हम आपको गर्दन के कालेपन को दूर करने के घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाकर आप गर्दन के कालेपन की समस्या से निजात पा लेंगे। दोस्तों, अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग अपनी सेहत और खूबसूरती का विशेष ख्याल रखते हैं लेकिन गर्दन, कोहनी और घुटने की खूबसूरती को बरकरार रखने में सफल नहीं हो पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आज हम आपके लिए केवल इसी समस्या को दूर करने के नुस्खे बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं। remove neck blackness remedy
मोदी सरकार शाहीनबाग प्रदर्शनकारियों से बात करने को तैयार
चीनी :
गर्दन के कालेपन को दूर करने में चीनी रामबाण उपाय है। इसके लिए पहले गर्दन को नार्मल पानी से धो लें। इसके बाद तकरीबन दो चम्मच चीनी हाथ में लेकर इससे गर्दन के कालेपन पर स्क्रब करें। ऐसा कुछ समय तक करें। इसके बाद गर्दन को नार्मल पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको गर्दन के कालेपन से जल्द ही निजात मिल जाएगा।
चीनी से मसाज..
इसके साथ ही आप दो चम्मच चीनी को पानी में उबाल लें और फिर इसे ठंडा होने दें। जब यह ठंडा हो जाये तो इस पानी से गर्दन के कालेपन स्पॉट का मसाज करें। ऐसा करने से आपको गर्दन के कालेपन से छुटकारा मिल जाएगा। remove neck blackness remedy
झरते बालों को फिर से उगाना है तो इसे खाएं या लगाएं
टमाटर..
इसमें टैनिंग और एंटी ऑक्साइड के साथ साथ एसिड पाया जाता है जो कि गर्दन के कालेपन को दूर करने में सहायक होता है। इसके लिए आप 2-3 टमाटर को मैश कर लें और इसमें दही और हल्दी मिक्स कर इससे अपने गर्दन पर ब्लीच करें। ऐसा करने से आपको महज 2-3 दिन में गर्दन के कालेपन से निजात मिलता दिखेगा।
आलू का रस..
गर्दन के कालेपन को दूर करने में आलू का रस भी बहुत हेल्पफुल होता है। इसके लिए आप आलू को मिक्सी में ग्राइंड कर इसके रस से गर्दन को स्क्रब करें। ऐसा करने से आपको बहुत जल्द आराम देखने को मिलेगा। remove neck blackness remedy
The post जानें गर्दन के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय appeared first on घरेलु नुस्खा Gharelu Nuskhe,Desi ilaj.
No comments:
Post a Comment