Featured Post

LIKE US ON FACEBOOK For Daily Update

Please Like us on Facebook

Wednesday, 5 February 2020

इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर सन टैनिंग को हमेशा के लिए कहें गुडबाय

नमस्कार दोस्तों, घरेलू नुस्खा चैनल में आपका बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज हम आपको घरेलू नुस्खा में टैनिंग दूर करने के नुस्खा बताने जा रहा हूं। दोस्तों, ताज़ा सर्वे के अनुसार दस में तीन लोग टैनिंग की समस्या से परेशान है और इसका मुख्य कारण सूरज की किरणें और प्रदुषण है। remove sun tan

भागदौड़ भरी ज़िंदगी में दिन भर धूल और सूरज की तपिश से त्वचा में टैनिंग की समस्या आती है। ऐसे में आज हम आपको टैनिंग को कैसे दूर करें, इसके लिए नुस्खा बताने जा रहे हैं।

अपने चेहरे और त्वचा का रखें विशेष ख्याल :

अगर आप टैनिंग की समस्या से परेशान है और इससे निजात पाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे और हाथ पैर को बार बार धोएं। इसके लिए कम से चार घंटे में हाथ पैर और दो घंटे में अपने चेहरे को जरूर धोएं। remove sun tan

ऐसा करने से आपके चेहरे और त्वचा पर पड़ने वाली अल्ट्रा वायलेट की किरणें एवं प्रदूषण प्रभाव कम पड़ेगा। इसके साथ ही अपने चेहरे और त्वचा पर फेस क्रीम और बॉडी लोशन जरूर लगाएं।

ककड़ी और नींबू :

टैनिंग को दूर करने के लिए आप ककड़ी और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप आप ककड़ी और नींबू की मदद से फेस को साफ़ करें क्योंकि जहां नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो एंटीऑक्सीडेंट का प्रमुख स्रोत है।

इससे चेहरे पर अल्ट्रा वायलेट की विकरणों के प्रभाव कम होते हैं। ये चेहरे से दाग, धब्बे और झुर्रियां को दूर करने में सहायक होता है। वहीं, ककड़ी में पानी की मात्रा अधिक होती है जो चेहरे को तरोताज़ा रखने में काफी फायदेमंद होता है। remove sun tan

शाहीन बाग गोलीकांड : कपिल गुर्जर ने ली थी ‘आप’ की सदस्यता !
हल्दी और बेसन :

चेहरे से टैनिंग को दूर करने में हल्दी और बेसन भी बहुत लाभदायक है। इसके लिए आप नहाने से पहले दो चम्मच बेसन और थोड़ी सी मात्रा में हल्दी मिक्स कर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट से अपने चेहरे का फेसियल करें।

फिर हल्के हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और जब पेस्ट सुख जाये तो चेहरे को धो लें। ऐसा करने से आपको टैनिंग की समस्या से निजात मिल जाएगा। remove sun tan

पपीता एवं शहद :

चेहरे से कालेपन को दूर करने में पपीता और शहद भी कारगर नुस्खा है क्योंकि पपीते में पेपिन एंजाइम पाया जाता है जो चेहरे की खूबसूरती निखारता है। साथ ही इससे चेहरे को पोषण भी मिलता है, जिससे चेहरे में हमेशा ग्लो बना रहता है।

इसके लिए आप पपीते को अच्छे से मैश कर लें और इसमें एक चम्मच शहद मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण से अपने चेहरे का फेसियल करें और फिर अपने चेहरे को धो लें। ऐसा सप्ताह में दो बार जरूर करें। remove sun tan

जानें जीरे के सेवन के चौकाने वाले फायदे

The post इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर सन टैनिंग को हमेशा के लिए कहें गुडबाय appeared first on घरेलु नुस्खा Gharelu Nuskhe,Desi ilaj.



No comments:

Post a Comment