Featured Post

LIKE US ON FACEBOOK For Daily Update

Please Like us on Facebook

Thursday 23 January 2020

जाने कैसे 2 मिनट में डार्क लिप्स को पिंक में कन्वर्ट करें

नमस्कार दोस्तों, घरेलू नुस्खा चैनल में आपका बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको घरेलू नुस्खा में डार्क लिप्स को कैसे गुलाबी करें, इसके बारे में घरेलू नुस्खा बताने जा रहा हूं। जिसे अपनाकर आप अपने डार्क लिप्स की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। pink lips home remedy

दोस्तों, अत्यधिक दवाइयों के सेवन से भी होंठ डार्क हो जाता है। इसके अलावा शरीर में मिनरल्स, विटामिन्स और अन्य चीज़ों की कमी से भी चेहरे का ग्लो कम हो जाता है। जिससे लिप्स डार्क हो जाता है। इसके अतिरिक्त भी कई कारण है जो नीचे दिए गए हैं।

भाजपा की प्राथमिकता हिंदू राष्ट्र बनाने की है- शशि थरूर
कारण :

♦ सूर्य के संपर्क में बहुत देर तक रहना

♦ किसी चीज से एलर्जी होना

♦ स्मोकिंग

♦ च्युइंग टोबैको

♦ हार्मोन में बदलाव होना

♦ स्ट्रेस

♦ लिपस्टिक को रिमूव नहीं करना

दोस्तों, हर महिला और लड़की की चाहत होती है कि उनका लिप्स पिंक हो। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसे इस्तेमाल कर महज चंद दिनों में आप गुलाबी होंठ पा सकते हैं। आइये जानते हैं। pink lips home remedy

सरसों का तेल :

एक कटोरी में कुछ बूंदें सरसों का तेल और नारियल का तेल मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण से लिप्स की मसाज करें। इसके बाद कॉटन की मदद से लिप्स को साफ़ कर लें। ऐसा रोज बाथिंग से पहले करें। कुछ दिनों में ही आपको परिणाम देखने को मिलेगा।

गुलाब जल और शहद :

एक कटोरी में कुछ बूंदें गुलाब जल और शहद  मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को दिन भर अपने लिप्स पर वेसलीन की तरह लगाएं। इससे आपको डार्क लिप्स की परेशानी से निजात मिल जाएगा।

हल्दी :

डार्क लिप्स की परेशानी से छुटकारा पाने में हल्दी भी काफी लाभदायक है। इसके लिए आप हल्दी को बाम की तरह यूज़ करें। इसके लिए हल्दी में थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे अपने होंठों पर लगाएं। जब यह सुख जाये तो अपने लिप्स को धो लें। ऐसा करने से डार्क लिप्स से आपको छुटकारा मिल जाएगा। pink lips home remedy

अच्छी नींद पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

The post जाने कैसे 2 मिनट में डार्क लिप्स को पिंक में कन्वर्ट करें appeared first on घरेलु नुस्खा Gharelu Nuskhe,Desi ilaj.



No comments:

Post a Comment