नमस्कार दोस्तों, घरेलू नुस्खा में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज हम आपको घरेलू नुस्खा में एक ऐसा जबरदस्त नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाकर आप अपने किचन को एक नया लुक दे सकते हैं। दोस्तों, हर कोई अपने किचन को खूबसरत रखना चाहता हैं लेकिन बर्तन में लगे ज़िद्दी दाग किचन की खूबसूरती को बिगाड़ देती है। आज हम इन्हीं दाग को दूर करने का घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाने से न केवल बर्तन से ज़िद्दी दाग मिनटों में गायब हो जाता है बल्कि किचन की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी। kitchen utensils cleaning tips
बेकिंग सोडा :
दोस्तों, बेकिंग सोडा ज़िद्दी दाग हटाने में काफी कारगर है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और दो चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब इस मिश्रण से बर्तन को धोएं। इससे आपके बर्तन से ज़िद्दी दाग मिनटों में गायब हो जाएगा।
जे पी नड्डा की बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी, निर्विरोध हुआ चुनाव
नमक :
जो भी बर्तन जला हुआ है उसमें नमक और पानी कुछ देर तक उबालें। इसके बाद उसे स्क्रब की सहायता से साफ़ करें। इससे आपके बर्तन के दाग मिनटों में छूमंतर हो जायेगा। kitchen utensils cleaning tips
टमाटर का रस :
बर्तन के जिद्दी दाग को दूर करने में टमाटर का रस भी असरदार है। इसके लिए जले हुए बर्तन में टमाटर का रस मिलाकर गर्म कर लें। अब इस गर्म पानी और स्क्रब की मदद से बर्तन को धोएं। इससे बर्तन का दाग मिनटों में दूर हो जायेगा।
प्याज :
बर्तन को साफ करने में प्याज भी काफी असरदार होता है। इसके लिए भी आप पहले की तरह प्याज के टुकड़े को बर्तन में डाले दें और फिर ऊपर से पानी डालकर इसे उबालें। ऐसा करने से आपके बर्तन से जिद्दी दाग झट से दूर हो जाएंगे।
दोस्तों, आप इस नुस्खों को अपनाकर किचन के बेसिन में लगने वाली काई को भी दूर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इन नुस्खो को बाथरूम के कोने में लगने वाले दागों को भी दूर करने में कामयाब होंगे। kitchen utensils cleaning tips
इन घरेलु नुस्खों को अपनाकर मिनटों में एसिडिटी को करें दूर
The post किचन के जले बर्तनों को साफ़ सुथरा एवं चमकदार बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय appeared first on घरेलु नुस्खा Gharelu Nuskhe,Desi ilaj.
No comments:
Post a Comment