Featured Post

LIKE US ON FACEBOOK For Daily Update

Please Like us on Facebook

Thursday 13 June 2019

जाने खड़े होकर खाना खाने के नुकसान | Healthy life tips

घरेलु नुस्खा चैनल में आप सभी का एकबार फिर से स्वागत है. दोस्तों आज जिस टॉपिक पर मैं बात करने वाला हूँ वो है खड़े हो कर खाना खाने के नुक्सान। जी हाँ दोस्तों आज कल ये चलन हो गया है. वेस्टर्न लिफ़ स्टाइल के कारन लोग पार्टी में खड़े होकर खाना खाना स्टैण्डर्ड समझते हैं. और नीचे ज़मीं पर बैठ कर खाना खाने वालों को लोग गवार समझते हैं.

लेकिन अब ये एक रिसर्च में ये साफ़ हो गया है और वैज्ञानिकों ने भी ये मान लिया है के खड़े होकर खाना खाने से बहुत सारे नुक्सान होते हैं. खड़े होकर खाने से आपका पाचन तंत्र ख़राब होने लगता है और इतना ही नहीं, आपको खाने में स्वाद भी नहीं मिलता है. और जब आपको खाने में स्वाद नहीं लगेगा तो आपका खाने से भी मन उठता चला जायेगा. जिससे आपके लिवर पर भी असर हो सकता है और आपका हॉर्मोन सिस्टम भी कमजोर हो सकता है, साथ ही आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो सकता है. जी हाँ दोस्तों, जैसे हमारे पूर्वज पालथी मार कर खाना खाया करते थे, अगर आप भी वही तरीका अपनाएं तो न केवल आपके शरीर में खाना लगता है बल्कि आपको भोजन करने में भी रूचि बनी रहती है. रुखा सूखा खाना भीं आपको स्वादिष्ट लगने लगता है.

पार्टीशन के एक गवाह ने कहा, ‘सलमान ने हमारा दिल छू लिया’

आप शहर के लोगो का खान पान का तरीका देखें तो पता चलता है के उन्हें अच्छे से अच्छा खाना भी स्वादिष्ट नहीं लगत. वहीँ गांव के लोग नीचे बैठ कर खाना कहते हैं जिससे उनका पाचन तंत्र मजबूत रहता है और उन्हें रुखा सूखा खाना भी स्वादिष्ट लगता है. ऐसे लोग मजबूत और तंदुरुस्त रहते हैं और इन्हे कोई बीमारी भी छू कर नहीं गुज़रती. इसीलिए दोस्तों हम सभी को आलथी – पालथी मार कर भोजन करना चाहिए. यहाँ तक की टेबल कुर्सी पर बैठ कर खाना खाना भी हमारे लिए नुकसानदायी है क्यूंकि कुर्सी पर बैठ कर भी हमारा शरीर पूरी तरह रिलैक्स नहीं रहता.

इस संबंध में अमेरिका में साउथ फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दीपायन विश्वास के किये गए एक शोध या रीसर्च के अनुसार गुरुत्वाकर्षण बल हमारे शरीर के निचले हिस्से के रक्त को तेज़ी से खींचता है जिसकी वजह से हृदय को रक्त को वापस ऊपर खींचने के लिए तेज़ी से काम करना पड़ता है और हृदय गति बढ़ जाती है. इस क्रिया कलाप में काम करने वाले हॉर्मोन कार्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है जिसकी वजह से स्वाद का पता लगाने की संवेदनशीलता काम हो जाती है. और ऐसे में आप चाहे कितना भी स्वादिष्ट या बढ़िया खाना खाएं, वो आपको स्वादिष्ट नहीं लगता. वहीं यदि आप प्रॉपर तरीके से बैठ कर खाना नहीं खाएंगे तो वो भोजन आपको स्वादिष्ट नहीं लगेगा. यही वजह है के मेहेंगे रेस्टोरेंट्स में भी लोग बढ़िया खाना भी प्लेट में छोड़ कर चले जाते हैं.

गर्मी में शरीर को निरोग कैसे बनायें | How to make Health in Summer

शोधकर्ता ने सबसे पहले 350 लोगो को सेलेक्ट किया था और उन्हें पहले खड़े होकर खाना खिलवाया और फिर उन्हें बिठा कर खाना खिलाया और दोनों में अंतर करने के बाद जो निष्कर्ष निकला वह निष्कर्ष भारतीय परंपरा अनुसार बैठ कर खाना खाने को उचित बताया. और दोस्तों जैसा की मैं आपको शुरू से कहता आ रहा हूँ के अगर हम हमारे पूर्वजों के रहने खाने पीने सोने का तरीका अपना लेंगे तो हमारा शरीर स्वस्थ्य और फिट रहेगा और बीमारियां भी काम होंगी. इसीलिए दोस्तों पश्चिमी सभ्यता को छोड़ कर पुरानी भारतीय सभ्यता को अपनाएं. हाँ, वेस्टर्न कपडे पहनना और दिखने के तरीके को अपनाना कोई बुरी बात नहीं है. पर खान पान का तरीका भारतीय ही होना चाहिए.

दोस्तों ये वीडियो आपको कैसा लगा ये आप कमेंट कर के ज़रूर बताएं. यदि अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और आगे वाले वीडियोस के लिए बेल्ल आइकॉन भी दबा दें.



Monday 10 June 2019

गर्मी में शरीर को निरोग कैसे बनायें | How to make Health in Summer

नमस्कार दोस्तों Gharelu Nuskha चैंनल में आप सभी का एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है.

दोस्तों आज जो नुस्खा मैं आपके लिए लेकर आया हूँ वह है गर्मी से इस मौसम में अपने फेस और स्किन की देख-भाल कैसे करें तथा लू हिट स्ट्रोक से कैसे बचें.

जी हाँ दोस्तों गर्मी में चिलचिलाती धुप, उमस और लू से हर कोई परेशान रहते हैं. इस धुप में चेहरे का रंग कला हो जाता है, फेस पर झुर्रियां और सन टैनिंग की समस्या न केवल आपके खुबसूरत चेहरे को बदसूरत बनता है बल्कि आपके अंदर सेल्फ कांफिडेंस को भी कमजोर कर देता है और इन्हीं सभी कारणों को देखते हुए हमने आज का ये video बनाने का निर्णय लिया है ताकि आप सभी इस परेशानी से निजात पा सकें.

जी हाँ दोस्तों इसके लिए करना क्या है. बिलकुल साधारण प्रक्रिया है. कुछ सावधानियां आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है.

क्या करें की सबसे पहले तो घर से बहार निकलते समय अपने साथ पानी की बोतल, सफ़ेद प्याज या कच्चा आम एवं छाता (न हो तो एक कॉटन का तौलिया) जरुर रखें, ऐसा हमारे बड़े-बुजुर्ग भी किया करते थे. दिन भर में कम-से-कम 5-6 लीटर पानी जरुर पियें, और बाहर चलते वक्त अपने मुंह में एक घूंट पाने रखें और बार-बार घूंट-घूंट कर पानी जरुर पियें,

क्योंकी गर्मी में जो लू लगता है जिसे हिट स्ट्राक कहते है, उसका सबसे बड़ा कारण होता है हमारे शरीर में पानी का कमी होना. इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. लेकिन कहीं भी बाहर से आने के बाद तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए. थोड़ा आराम करने के बाद ही पानी पिया कीजिये.

एक क्लिक में पाएं सरकारी नौकरियाँ | 10th June 2019

दोस्तों ये तो हो गया लू से बचने के उपाय. अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप गर्मी में तेज धुप के कारण अगर काले या श्यामले हो गए हैं तो फिरसे गोरा होने के लिए क्या करें .

जी हाँ दोस्तों आपने ध्यान दिया होगा की जब हम धुप में बहार घूमते हैं तो हमारे शरीर का जो हिस्सा खुला रहता है जैसे हाथ फेस गर्दन आदि काले हो जाते है इसे सन टेनिंग कहते है. आप यूँ समझिये की एक तरह से धुप में हमारा स्किन बर्न हो कर काला हो जाता है .

अगर आपका भी यही हाल है तो घबराने की कोई बात नहीं, क्या करें की आधा कटोरी दूध में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें और उससे आप पाने उन हिस्सों को मसाज करें जहाँ स्किन काले हो गए हैं.

इसे अगर आप फेस पर लगते हैं तो ध्यान दे की ये आपके आँखों में न जाये क्यों की इससे आखों को कोई नुकशान तो नहीं होगा लेकिन थोड़ा जलन हो सकता है. मसाज करने के 20 मिनट बाद आप इसे बर्फ के पानी से धो लें या आईस हो तो उससे भी मसाज करें फिर बर्फ वाले पानी से धो लें.

कंप्यूटर की तरह तेज बनाये अपना दिमाग

दोस्तों ऐसा प्रति दिन लगातार करने से आपको डेड स्किन और सन-टैनिंग के साथ साथ श्यामलेपन तथा झुरिर्यों की समस्या से निजात मिल जायेगा.

जी हाँ दोस्तों देखा आपने कितनी आसान विधि थी और अगर आप चाहते हैं की इस तरह के घरेलु नुस्खे आपको मिलते रहे तो आप अभी हमारे चैनेल को सब्सक्राइब कर लीजिये और घंटी को भी दबा दीजिये ये बिलकुल फ्री है.

और दोस्तों हमेशा की तरह हम कामना करते हैं की आप स्वस्थ्य रहे सुखी रहे और आपको डॉ. के पास न जाना पड़े. इसी कामनाओं के साथ आज के लिए बस इतना ही नमस्कार! धन्यवाद.



Saturday 8 June 2019

सफ़ेद दाग के अचूक नुस्खे | Vitiligo Treatment In Hindi

नमस्कार दोस्तों! gharelunuskha चैनेल में आप सभी का एकबार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है.

दोस्तों आज जो नुस्खा मैं आपके लिए लेकर आया हूँ वह उन लोगों के लिए है जो सफ़ेद दाग की समस्या से ग्रसित है.

जी हाँ दोस्तों बहुत ही ख़राब बीमारी है ये अगर आपने इसे शुरू के दिनों में ध्यान नहीं दिया या लापरवाही की तो ये पुरे शारीर में फ़ैल सकता है. इसलिए अगर आपके किसी जानने वाले को सफ़ेद दाग हो जाए तो बिना देर किये इसका घरेलु उपाय जरुर करें.

दोस्तों वैसे तो यह बीमारी कोई बड़ी बीमारी नहीं लेकिन इसके प्रति लोगों की सामाजिक सोज सही नहीं है, जिस कारण लोग उनलोगों को हेदृष्टि से देखते हैं जिन्हें सफ़ेद दाग हो जाये और अगर किसी लड़की को ये रोग होजाय तो उसके लिए एक अभिशाप मान लिया जाता है जो नहीं होना चाहिए.

जी हाँ दोस्तों अगर इस बीमारी से ग्रसित रोगियों को अगर सुरुआती दिनों से कुछ परहेज करे और प्राकृतिक औषधि का सेवन करे तो इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है.

बादाम से ज्यादा फायदेमंद मूंगफली

उपाय :

इसके लिए करना क्या है :

सबसे पहले तो तेल मसाला और गर्म चीजें न खाएं और कॉपर युक्त चीजें ज्यादा खाया करें जैसे लोकी, पुदीना, तुलसी के पत्ते, गुलर का फल, ताम्बे के वर्तन में पानी पियें आदि.

लगाने के लिए 2 चम्मच लाल मिट्टी और १ चम्मच हल्दी के पाउडर में १ चम्मच अदरख का रस और १ चम्मच दूध डालके अच्छे तरह मिला कर बारीक़ पेस्ट बना लें और इसे सुबह सुबह जहाँ पर सफ़ेद दाग है वाहन लगायें और सुबह के धुप की रोशनी में सकें एसा लगातार 3-4 महिना करने से आपके सफ़ेद दाग धीरे धीरे ख़त्म हो जाते है.

“भारत” ने जीता जनता का दिल, तीन दिन में कमाए 95.50 करोड़ रुपये

दोस्तों आम तौर पर लोग 15 दिन १ महिना इस पुचार को करते है और फिर छोड़ देते है ये सोच कर की कोई फायदा नहीं होरहा है लेकिन एसा बिलकुल न करें इसे लगातार करते रहे और अगर कोई दावा चल रहा हो तो उसे भी साथ में लेते रहें इससे कोई रिएक्शन नहीं होता है .

दोस्तों यह रोग हमारे शारीर में मेलालिन के कमी के कारण होता है जो खून की खराबी के कारण पहले हाथ या किसी भी अंग के छोटे से हिस्से में होता है परन्तु बादमें अगर आपने सही उपचार नहीं कराया तो धीरे धीरे पुरे शारीर में फैलने लगता है .

इसलिए इसे नजरंदाज न करें और इसका पूरा उपाय जरुर करें. जी हाँ दोस्तों इस उपाय को लगातार करने से धीरे धीरे आपके सफेददाग भरने लगता है